नन्हे बच्चों ने रक्षाबंधन पर्व पर मनाया वृक्षाबंधन पर्व

नन्हे बच्चों ने रक्षाबंधन पर्व पर मनाया वृक्षाबंधन पर्व



पुढील लिंक वापरून WhatsApp गटामध्ये सामील व्हा : https://chat.whatsapp.com/GFPZ7vA0fjP6XRaFRqEeSD

गजानन ढाकुलकर

हिंगणा वानाडोंगरी :- कभी कभी छोटे बाल गोपाल ऐसे काम कर जाते है , और अपने पहल से बड़ो को बड़ी बड़ी सिख भी दे जाते है , ऐसे ही कार्य का नमूना पेश किया है वानाडोगरी परिसर में स्थित मदर इंडिया प्ले स्कूल के बच्चों ने , उन्होंने आज रक्षा बंधन पर्व पर अपने नन्हे हाथो से राखी बनाकर प्राणवायु बनानेवाले वृक्षो को राखी बांधकर वृक्षाबंधन पर्व मनाकर वृक्षो की देखभाल का संदेश दिया

रक्षाबंधन पर्व पर वानाडोगरी परिसर में पर्यावरण की अलख जगाने का नया किर्तिमान स्थापित किया , इस अवसर पर मदर इंडिया प्ले स्कूल की संचालिका सौ. मंजूषा बांगडे ने बताया कि जिस तरह भाई अपने बहनो से राखी बंधवाकर बहन को रक्षा का वचन देते है उसी तरह हमने भी पेड़ पौधों को राखी बांधकर प्राण वायु का वचन लिया यह

हमें समझना होगा और उसी सोच से हमारे प्रयास भी होने चाहिए , बिगड़ते पर्यावरण की वजह से हमे कही बाढ़ ,कहि तेज धूप तो कही सर्दियों से जूझना पड़ रहा है , पेड़ पौधे जल संतुलन बनाये रखते है ,क्योकि पेड़ो की जड़े मिट्टी को मजबूती से पकड़कर रखती है ,बाढ़ के समय मिट्टी को खिसकने नही देती , ऊंचे स्थानों पर या पहाड़ो पर गर पेड़ हो तो मिट्टी का कटाव नही होता भूस्खलन का खतरा भी नही होता , पेड़ प्राणवायु आक्सीजन और भोजन का समृद्व स्त्रोत है और प्रकृति की सुंदरता में भी योगदान देते है , गर्मी में कड़ी धूप से बचने के लिए पेड़ो की छांव ही काम आती है , लोग पेड़ो से आंनद तो प्राप्त करते है लेकिन उनकी देखभाल और बारिश के दिनों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की आवश्यकता और कार्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

वृक्ष संवर्धन अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामोदय विकास समिती के अध्यक्ष गोपाल बांगडे , कार्याध्यक्ष गौतम गजभिये , उपाध्यक्ष प्रकाश देशमुख ,सचिव अवधेश तिवारी , कोषाध्यक्ष अजय देशमुख , सहसचिव प्रमोद काडे , अर्जुन खेड़वन ,संजय गावंडे , राजेन्द्र पाटमासे , मारुती काटवे , दिलीप रहांगडाले , भास्कर श्रीरसागर , विजय नलगे , जयेश आवारे आदि ने सहयोग किया !

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]
- Advertisement -spot_img

Latest Articles